इंदौर के जागरूक सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे द्वारा ट्रेन में शुरू की जाने वाली बॉडी मसाज सुविधा का विरोध किया है।
इंदौर। मध्यप्रदेश के शहर इंदौर से पहली बार चुने गए भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे द्वारा ट्रेन में शुरू की जाने वाली मसाज बॉडी सुविधा का विरोध किया है। उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को इसके लिए एक पत्र लिखा है। सांसद लालवानी का कहना है कि ये हमारी भारतीय सभ्यता के खिलाफ है, महिलाओं के सामने इस तरह की सेवा रेलवे द्वारा शुरू करना गलत है। उन्होंने रेल मंत्री को सुझाव भी दिया है कि मसाज की जगह ट्रेनों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधा होना चाहिए, जो यात्रियों के लिए आवश्यक है|
39 ट्रेनों में शुरू होना है बॉडी मसाज की सुविधा
सफर के दौरान थकान होने पर यात्रियों के लिए रतलाम रेल मंडल प्रशासन बॉडी मसाज की सुविधा उपलब्ध करवाने जा रहा है। योजना के तहत इंदौर से चलने वाली 39 ट्रेनों में मसाज प्रोवाइडर उपलब्ध रहेंगे। इसमें देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस (14317), नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325) सहित प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। यात्री अलग-अलग दर में सिर या पैर की मसाज करवा सकेंगे। रेलवे ने इसके लिए एक फर्म को 20 लाख रुपए का ठेका भी दे दिया है। जून माह के अंत में इसकी शुरुआत होना है। रतलाम रेल मंडल में शुरू होने वाली इस तरह की भारतीय रेलवे में पहली सुविधा है।