विभिन्न थानों में जप्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ
री-डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर। ट्रैफि़क कैबिनेट में लिए गए निर्णय के परिपालन में पुलिस प्रशासन ने विभिन्न थानों में रखे कंडम वाहनों की नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
एसडीएम मल्हारगंज ने बताया है कि धारा-25 पुलिस एक्ट में जप्तशुदा लावारिस वाहन/सामग्री का कोई दावेदार उद्घोषित अवधि व्यतीत हो जाने के उपरांत भी उपस्थित न होने पर ऐसे वाहन/ सामग्री जहां है, जैसी है उसी स्थिति में नीलामी थाना मल्हारगंज तथा गांधी नगर इंदौर पर दिनांक 6 दिसम्बर, 2019 को प्रात:10 बजे से पुकारी जाएगी। इसके लिए इच्छुक बोलीदार नीलामी हेतु नियत दिनांक व समय पर उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले सकते है। नीलामी की शर्तों का अवलोकन कार्यालयीन कार्य दिवस व सयम पर कार्यालय में किया जा सकता है।