अवैध खनन मामले में बुलंदशहर के कलेक्टर के घर पर सीबीआई का छापा
बुलंदशहर। अवैध खनन मामले में आज बुधवार को सीबीआई की टीम ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह के आवास पर छापा मारा। यह छापेमारी अवैध खनन के संबंध में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई के अधिकारियों ने डीएम करीब दो घंटे तक पूछताछ की है।
जानकारी के अनुसार, सुबह 6 बजे सीबीआई की टीम बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह के आवास पर पहुंची। अचानक सीबीआई के छापेमारी से हड़कंप मच गया। डीएम आवास के अंदर जाने से सभी को रोक दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, फतेहपुर के डीएम रहने के दौरान खनन पट्टों के गलत तरीके से आवंटन के मामले में कार्यवाही हो रही है। इससे पहले आईएएस बी चंद्रकला के लखनऊ और दिल्ली स्थित ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी।
दरअसल, समाजवादी पार्टी की सरकार में अवैध खनन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में कई याचिकाएं पहुंचीं थीं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2016 में यूपी में अवैध खनन की जांच के आदेश दिए थे। यूपी के सात प्रमुख जिलों में अवैध खनन की शिकायत इलाहाबाद कोर्ट को मिली थी। उस दौरान फतेहपुर, देवरिया, शामली, कौशांबी, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर में अवैध खनन का मामला सामने आया था।