@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मैंदोला, शुक्ला ब्रदर्स और हिन्दूवादी गौड़ नेताओ के होते हुए…….!?*
शहर गुंडों और अपराधिक माफियाओ से त्रस्त हो!?
तो यह इस शहर की जनता को शर्मसार करने वाली बात है!?
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1, 2 और 4 मे सर्वाधिक गुंडे, संगठित गुंडों और माफियाओं का बोलबाला है! इन क्षेत्रों मे अपराधी जन्म लेते हैं! अपराधिक कृत्यों से शिक्षित होते हैं! अपराधिक अस्त्र, शस्त्र मे पारंगत होते हैं! इनके सामने अपराध से करोड़ों की कमाई के अलावा समाज और सरकार मे तथाकथित इज्जत के सेकड़ो एतिहासिक और वर्तमान दिग्गज, कद्दावर मौज़ूद है! उनके जैसा पैसा, धन बल, बाहुबल और शहर में दबदबा कायम करना उनका लक्ष्य है!
क्षेत्र के विधायक और पार्षद उनके या तो प्रेरणा स्त्रोत है! या उनके बल पर है! उन्ही की वजह से वो दबंग, बाहुबली विधायक या पार्षद कहलाते हैं! या उन पर वरदहस्त है! या उनका इस्तेमाल अपनी राजनीति का दबदबा कायम रखने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं! या फिर विधायक और पार्षद उनसे डरते हैं!नहीं तो कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मैंदोला, शुक्ला ब्रदर्स और हिन्दूवादी गौड़ नेता ठान लें कि इंदौर को अपराध और अपराधी मुक्त करना है तो क्या शहर में कोई अपराधी रह सकता है!?
विधायक और पार्षद अपने क्षेत्र या वार्ड में करते क्या है!?
अपराध और अपराधियों पर रोकथाम लगाने की जिम्मेवारी सिर्फ पुलिस की नहीं है!
अपनी विधानसभा और वार्ड को अपराधियों और अपराध से मुक्त कराने में विधायक और पार्षद कोई पहल या जिम्मेदारी क्यों नहीं लेते हैं!
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यूज़ इंदौर