@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
“खोखली है”!? इंदौर की कद्दावर कही जाने वाली पूरी राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था !?
बावड़ी मे फंसे 35 लोगों की बेबस मौत! और 24 घंटे के रेसक्यू ऑपरेशन ने सिद्ध कर दिया कि इंदौर शहर की पूरी राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था न सिर्फ खोखली, वरन भ्रष्ट और नपुंसक भी है!?
यदि थोड़ी सी भी गैरत बची हो तो राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक हलको में से जिसकी भी जिम्मेदारी थी कम से कम उन लोगों को अपने पदो से त्यागपत्र देना चाहिए! या सरकार और पार्टी उन्हें बर्खास्त करे!
भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों और तथाकथित इंदौरी नेताओ का पूरा ध्यान बाइपास, सुपर कॉरिडोर, और भी शहर के आउटर में बिकसित होने वाली भू माफियाओं की टाउन शिप और कालोनियों के विकास पर लगा हुआ है! शहर के अंदर क्या हो चुका है और क्या हो रहा है इससे कोई मतलब नहीं है!
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यूज़ इंदौर
Itís difficult to find experienced people for this topic, but you seem like you know what youíre talking about! Thanks