मध्यप्रदेश पुलिस के डीएसपी बीएस अहरवाल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी!
डीएसपी बीएस अहरवाल भोपाल पुलिस मुख्यालय में थे पदस्थ, छुट्टी लेकर आए थे धार जिले में अपने गांव ।
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इण्डिया न्यूज़ इंदौर
धार । डही थाना अंतर्गत ग्राम रेबडदर में सोमवार को एक पुलिस (police) अधिकारी बीएस अहरवाल ने अपने घर पर पंखे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। ये पुलिस अधिकारी भोपाल पुलिस मुख्यालय पर डीएसपी (DSP) बीएस अहरवाल के तौर पर पदस्थ थे और लंबे समय से छुट्टी पर भी थे। घर पर परिजन नहीं थे। उनके बेटे और पत्नी इंदौर में रहते हैं। पुलिस को फांसी लगने की सूचना तब मिली जब वे देर शाम ग्राम के लोगों को दिखाई नहीं दिए। बताया जा रहा है कि नियमित रूप से शाम को घूमने के लिए निकलते थे। इस तरह से उनकी जब गतिविधि नहीं दिखाई दी तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लोगों ने देखा की घर में फांसी के फंदे पर लटके हुए है। तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में पड़ताल में जुट गई है। इधर देर शाम हो जाने के कारण उनका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था।
इसलिए पुलिस ने मंगलवार को सुबह पोस्टमार्टम (postmartem) करवाया है, परिजनों को सूचना दी गई। वे डही पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि डिप्रेशन में थे और इसी के चलते आत्महत्या (suicide) की है हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं अभी तक इस बारे में पुलिस को कोई सुसाइड नोट या अन्य कोई सूचना भी नहीं मिली है।!
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इण्डिया न्यूज़ इंदौर