शराब पीकर बाइक चलाने पर 13 हजार रुपए का जुर्माना
बड़वानी। यातायात पुलिस बड़वानी द्वारा रविवार को नर्मदा विहार कॉलोनी कसरावद रोड़ पर वाहन चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल वाहन का चालक पूराजी पिता हेमाजी निवासी रेहगुन शराब के नशे में प्रतीत होने पर चालक को ब्रीथ एनाईजर मशीन से चैक किया, वाहन चालक शराब के नशे में होना पाया गया। इस पर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इश्तामाश तैयार किया जाकर न्यायालय के समक्ष 20 जनवरी को पेश किया गया। न्यायालय द्वारा वाहन चालक पूराजी पिता हेमाजी निवासी रेहगुन को 9 हजार तथा वाहन मालिक जितेन्द्र पिता पूराजी को 4 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
I just couldn’t leave your website prior to suggesting
that I really loved the standard information a person provide in your guests?
Is gonna be again regularly to inspect new posts