सेन्ट्रल कोतवाली थाने में जप्तशुदा वाहनों की नीलामी 16 जनवरी को
इंदौर। जिले के थाना क्षेत्रों में जप्त वाहनों की नीलामी का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में सेन्ट्रल कोतवाली थाना में जप्तशुदा वाहनों की नीलामी 16 जनवरी 2020 को प्रात: 10 बजे होगी।
बताया गया है कि जप्तशुदा वाहनों की सूची थाना परिसर में चस्पा की गई है, जो कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है। नीलामी किए जाने वाले वाहनों का मूल्यांकन ईएण्डएम से कराया गया है। नीलामी किए जाने वाले वाहन शासकीय बोली से कम पर नही दिए जाएंगे। नीलामी किए जाने वाले वाहन जिस अवस्था में थाना परिसर में रखे हैं, उसी अवस्था में नीलाम किए जाएंगे। नीलामी में शामिल होने वाले आवेदकों को निर्धारित राशि नीलामी के पूर्व जमा करानी होगी। इच्छुक बोलदार निलामी हेतु नियत दिनांक व समय पर उपस्थित होकर निलामी में भाग ले सकते है।
Good answers in return of this issue with solid arguments and explaining the whole
thing regarding that.