1 April से इन बैंको के चेक वित्तीय लेनदेन में न करे स्वीकार !
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इण्डिया न्यूज़ इंदौर
1 अप्रैल 2021 से नया वित्तीय वर्ष शुरू होगा। इसके साथ ही कई नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है। जिसका सीधा असर लोगों की आर्थिक सेहत पर पड़ेगा । सरकार ने कई बैंकों का विलय कर दिया है। ऐसे में पुरानों बैंकों की चेक बुक किसी काम की नहीं रहेगी। अतःजानिए किन बेंको के चेक न करे स्वीकार ! देना बेंक , विजया बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, आंध्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक की पासबुक और चेकबुक 1 अप्रैल से बेकार हो जाएगी। इन सभी बैंकों के अन्य बैंकों में विलय हो गया है। देना और विजय बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हो गई है। ओरिएंटल बैंक व यूनाइटेड बैंक को पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिला दिया गया। कॉर्पेरेशन बैंक और आंध्रा बैंक को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय कर दिया गया है।!
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इण्डिया न्यूज़ इंदौर
Very shortly this web site will be famous among all blogging visitors,
due to it’s good content