kawasaki1

इंदौर। हाल ही में जापानी ऑटो कंपनी कावासाकी ने स्ट्रीट-लीगल वर्जन सुपरबाइक निंजा एच2 को पेश किया है। कंपनी कावासाकी निंजा एच2 सुपरबाइक मार्च 2015 में भारत में लांच करने वाली है। कावासाकी निंजा एच2 की बुकिंग शुरू हो चुकी है। मुंबई में कावासाकी डीलरशिप पर 10 लाख रुपए में निंजा एच2 की बुकिंग की जा रही है। चौंकिए मत, क्योंकि नई दमदार कावासाकी निंजा एच2 की मुंबई में ऑनरोड कीमत 32 लाख रुपए है। कंपनी पहली खेप में सिर्फ पांच बाइक ही डिलीवर करेगी। इन पांच बाइक में चार पहले ही बुक हो चुकी हैं। कावासाकी निंजा एच2 को कंपनी ने ईआईसीएमए मोटर शो के दौरान प्रदर्शित किया है।
197 एचपी का पॉवर : इस बाइक का लुक काफी हद तक निंजा एच2आर से मिलता-जुलता है। निंजा एच2 सुपरचार्जड 998सीसी, लिक्विड कूल्ड, इनलाइन-4 इंजिन के साथ दौड़ती है। ये 197 एचपी पॉवर देने में सक्षम है। कावासाकी निंजा एच2 में एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे लांच कंट्रोल, ट्रेक्शहन कंट्रोल, इंजिन ब्रेक कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेक्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेयरिंग डम्पर का इस्तेमाल किया गया है। कावासाकी निंजा एच2 का वजन 239 किग्रा है, जो बाजार में अन्य सुपरस्पोर्ट बाइक के मुकाबले थोड़ा अधिक है। कंपनी एक सीमित संख्या में ही यह बाइक बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More News