@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
इंदौर जिले के 150 रियल स्टेट प्रोजेक्ट सरकार की नियामक संस्था “रेरा” से मान्यता प्राप्त नहीं है! सेकड़ो रेरा रजिस्ट्रेशन निरस्त!?
- साँवेर, महू, हातोद, बिचौली, कनाडिया, खजराना और बाइपास से लगे गाओ मे सबसे ज्यादा अवैध और बिना सरकार से मान्यता प्राप्त टाउनशिप और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट चल रहे हैं!?
साँवेर और महू तहसील के टाउन शिप प्रोजेक्ट पर कोई भी खरीददारी या बुकिंग करने से पहले टाउन शिप की वैधता और रेरा रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच अवश्य कर ले! इंदौर जिले में सबसे ज्यादा अवैध टाउनशिप और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट साँवेर और महू तहसील में ही है!*
सरकार की रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की नियामक संस्था भू – सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने खरीददारों को सलाह दी है कि इन परियोजनाओं में किसी भी तरह की खरीदी, विक्री या बुकिंग न करे!
मात्र पिछले 1 साल मे 120 से ज्यादा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट और टाउनशिप के आवेदन और रेरा रजिस्ट्रेशन सरकार की रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की नियामक संस्था “रेरा” ने रद्द कर दिये हैं!
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर