@ प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इण्डिया न्यूज़ इंदौर (Rediscvoerindianews.com)
7800 करोड़ रूपये का फर्जी तरीके से सरकारी बैंको से लोन लेकर न चुकाने वाले कानपूर के पानपराग Pan Parag और रोटोमेक पेन ग्रुप Rotomac pen group के मालिक राहुल कोठारी (Kothari) को इलाहबाद हाईकोर्ट High court के जस्टिस ओमप्रकाश सप्तम ने अपने रिटायरमेंट के 3 महीने १२दिन पहले जमानत पर रिहा करने के आदेश 26 मई 2022 को दे दिए ! राहुल कोठारी (Kothari) पर 10 साल से लेकर आजन्म कारवास तक की सजा की गंभीर धाराओ में सी.बी आई CBI और मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर मंत्रालय भारत सरकार के पत्र के आधार पर की गयी जाँच के तहत सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन ऑफिस दिल्ली ने एफ .आई .आर FIR दर्ज की थी !
इस प्रकरण में खास बात यह है की 7 फ़रवरी 2022 को सुप्रीम कोर्ट High court की डबल बेंच ने आरोपी राहुल कोठारी (Kothari) को उनके पिता और बैंक फ्रॉड केस के आरोपी विक्रम कोठारी (Kothari) के 4 जनवरी 2022 को असामयिक निधन हो जाने पर 20 जनवरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट High court से मिली 3 हफ्ते की अंतरिम जमानत को 2 हफ्ते के लिए बढाया था !2 मार्च 2022 को राहुल कोठारी (Kothari) ने कोर्ट में सरेंडर किया और मात्र 8 दिन बाद वापस अंतरिम जमानत इलाहाबाद हाई कोर्ट High court ने दे दी ! और बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट High court के वही जस्टिस ओमप्रकाश सप्तम की एकल पीठ ने 16 मई को सुनवाई कर आर्डर को रिजर्व रख 10 दिन बाद 26 मई 2022 को जमानत दे दी !जिन्होंने 11 मई 2021 को राहुल कोठारी (Kothari) की जमानत अर्जी अपराध की गंभीरता और उसमे आरोपी राहुल कोठारी (Kothari) की मुख्य किरदार निभाने की वजह से ख़ारिज की थी ! जमानत के लिए भारी सिक्यूरिटी का जिम्मा भी सेशन न्यायालय पर छोड़ दिया !
कानपूर के पानपराग Pan Parag और रोटोमेक ग्रुप Rotomac pen group के देश विदेश में ख्यात बिजनेसमैन विक्रम कोठारी (Kothari) के एक मात्र पुत्र राहुल कोठारी मशहूर बिजनेसमेन गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी के पुत्र प्रणव अडानी के रिश्ते में साले लगते है ! विक्रम कोठारी (Kothari) की सुपुत्री नम्रता कोठारी की शादी प्रणव अडानी के साथ हुई है ! वही राहुल कोठारी (Kothari) इंदौर के प्रख्यात उद्योगपति अग्रवाल कोल और चमेलीदेवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के मालिक विनोद अग्रवाल के दामाद है !
18 फ़रवरी २०१८ को सीबीआई CBI ने रोटोमैक कंपनी के प्रमोटार विक्रम कोठारी (Kothari) और उनके बेटे राहुल कोठारी (Kothari) के खिलाफ भादवि की धारा 420,467,468,471,120 B के अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13 (1) (D) और13 (2) के तहत दर्ज किया था. विक्रम कोठारी (Kothari) और राहुल कोठारी (Kothari) को दिल्ली में 4 दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था ! 22 फ़रवरी २०१८ को दोनों पिता –पुत्र को कानपूर शेशन न्यायालय ने जेल भेज दिया था ! 9 महीने जेल में रहने के बाद इलाह्हाबाद हाईकोर्ट High court से जमानत मिली थी !
एफआईआर के मुताबिक, कोठारी (Kothari) पर बैंक ऑफ इंडिया का 754.77 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा का 456.63 करोड़, इंडियन ओवरसीज बैंक का 771.07 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 458.95 करोड़, इलाहाबाद बैंक का 330.68 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का 49.82 करोड़ रुपए, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का 97.47 करोड़ रुपए बकाया है।
ईडी ने भी उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग Money Laundering का केस दर्ज किया था।उसका क्या हुआ ये किसी को पता नहीं है !
दूसरी बार 19 मार्च 2020 को मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर के पत्र के आधार पर सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन ऑफिस ने राहुल कोठारी (Kothari) के खिलाफ प्रकरण नंबर ST 577/2020(SFIO Vs. Rotomac Global Pvt. Ltd. and others) के नाम से कंपनी एक्ट की धारा 36 (C)सहपठित धारा 447, 185, 186, 447, 448 के अलावा कंपनी एक्ट 1956 की धारा 211 सहपठित धारा 688 के तहत दर्ज के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ! राहुल कोठारी (Kothari) पर सरकारी बैंको से 4168 करोड़ रूपये का फर्जी तरीके से लोन लेकर न चुकाने का आरोप था !
11 मई 2021 को इलाहबाद हाईकोर्ट जज ओमप्रकाश सप्तम ने राहुल कोठारी (Kothari) की जमानत अर्जी को ख़ारिज कर दिया था!
7800 करोड़ रूपये का चूना सरकारी बैंको को लगाने वाले पानपराग और रोटोमेक पेन ग्रुप के सभी आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया !और कुछ विदेश भाग गए !.
@ प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर (Rediscvoerindianews.com)
whoah this blog is excellent i love reading your posts. Keep up the great work! You know, lots of people are searching around for this info, you can help them greatly.
I have read so many articles or reviews about the
blogger lovers however this paragraph is actually a fastidious post, keep it up.
This text is priceless. Where can I find out more?