नई दिल्ली। कार कंपनियों की सेल्स में लगातार बढ़ोतरी जारी है। अक्टूबर में भी देश की सबसे बड़ी कंपनियों की सेल्स में जोरदार ग्रोथ देखी गई। वहीं, रूरल मार्केट में डिमांड कमजोर रहने से टू-व्हीलर और ट्रैक्टर मार्केट को अब भी सुस्ती का सामना करना पड़ रहा है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की सेल्स में लगातार सुधार जारी है। अक्टूबर 2015 में भी कंपनी की सेल्सि पिछले साल के मुकाबले 29.1 फीसदी बढ़ गई। वहीं, ह्युंडई मोटर इंडिया की सेल्स 10.3 फीसदी की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई पर है। मारुति सुजुकी की सेल्स 29 फीसदी बढ़ी। मारुति सुजुकी की कुल सेल्स अक्टूबर 2015 में 1.34 लाख यूनिट्स रही, जबकि अक्टूबर 2014 में यह आंकड़ा 1.03 लाख यूनिट्स था। मिड-सेडान (एसएक्स-4 और सियाज) को छोड़कर बाकी सभी सेगमेंट के मॉडल्सू में अच्छी ग्रोथ देखी गई है। मारुति सुजुकी इंडिया ने अक्टूबर 2015 में डोमेस्टिक मार्केट में 1.21 लाख यूनिट्स बेची है, जो कि पिछले साल की तुलना में 24.7 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में 97 हजार कारों को बेचा था।
ह्युंडई मोटर इंडिया की सेल्स ऑल टाइम हाई पर
ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल सेल्स अक्टूबर में 10.3 फीसदी बढ़कर 61 हजार 792 यूनिट्स पर पहुंच गई। पिछले साल इसी महीने में कंपनी की सेल्स 56 हजार 19 यूनिट्स थी। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि डोमेस्टिक मार्केट में ह्युंडई ने 47 हजार 15 कारें बेची हैं, जबकि अक्टूबर 2014 में यह बिक्री 38 हजार 10 यूनिट्स थी। इसमें 23.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। हालांकि, इसी दौरान कंपनी का एक्सपोर्ट 17.9 फीसदी गिरकर 14 हजार 777 यूनिट्स रहा। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केङ्क्षटग) ने कहा कि ग्रेंड आई-10 की सेल्स के साथ ह्युंडई सेल्स ऑल टाइम हाई पर है। वहीं, कंपनी के प्रीमियम ब्रांड क्रेटा और एलिट आई-20 और एक्टिेव की सेल्स में भी इजाफा दर्ज किया गया है। फोर्ड इंडिया की सेल्स 75.58 फीसदी बढ़ी फोर्ड इंडिया की कुल सेल्स अक्टूबर में 75.58 फीसदी बढ़कर 20 हजसा 420 यूनिट्स पर पहुंच गई है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 11 हजा 630 कारों को बेचा था। वहीं कंपनी की घरेलू मार्केट में सेल्स 10 हजार 8 यूनिट्स रही, जो कि अक्टूबर 2014 के मुकाबले 49 फीसदी ज्यादा है।
बजाज ऑटो की बिक्री 9 फीसदी घटी
टू-व्हीलर कंपनियों को सुस्ती की मार झेलनी पड़ रही है। बजाज ऑटो की कुल सेल्स अक्टूबर में 8.59 फीसदी घटकर 3.52 लाख यूनिट्स हो गई है। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 3.86 लाख यूनिट्स का था। वहीं मोटरसाइकिल की सेल्स पिछले साल की तुलना में 8.36 फीसदी गिरकर 3.08 लाख यूनिट्स… पर पहुंच गई है।
I am regular reader, how are you everybody? This article posted at this web site is genuinely nice.