नई दिल्ली। फोर्ड मोटर्स इस साल भारत में अपने चार प्रोडक्ट लांच करने की तैयारी में है। कंपनी न्यू जेनरेशन फोर्ड फिगो के अलावा, सब-कॉम्पेक्ट सेडान फिगो एस्पायर, न्यू जेनरेशन एंडेवर और अपनी आइकॉनिक कार मस्टंग भी भारतीय बाजार में पेश करेगी। भारत में लांच होने वाली मस्टंग और इसके ग्लोबल एडिशन में थोड़ा सा फर्क भी होगा। सबसे बड़ा अंतर तो यह है कि भारतीय ड्राइवर्स के लिए इसे राइट हैंड ड्राइव बनाया जाएगा। यह मस्टंग के इतिहास में पहली बार होगा, जब उसका स्टीयरिंग सिस्टम किसी देश में लांच करने से पहले बदला जाएगा। भारत में लांच होने की वजह से इसमें इंडिपेंडेंट रियर सस्पेंसन भी दिए जाएंगे, जो ग्लोबल एडिशन में नहीं होता है। मस्टंग में 4 सिलेंडर का टर्बोचाज्र्ड इंजिन लगाया जाएगा, जो तीसरी पीढ़ी की कार में उपयोग होता है। भारत में फोर्ड मस्टंग को इंजिनों के तीन विकल्प के साथ लांच किया जाएगा, साथ ही इन सभी इंजिनों में 6 स्पीड का मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि भारत में इस कार की कीमत क्या रखी जाएगी, इसकी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि यह 50 लाख रुपए के आसपास होगी।