नईदिल्ली। रेनो इंडिया ने भारत में डस्टर का लिमिटेड एडिशन लांच किया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख से 11.10 लाख रुपए हैं। पहले से ही अपने सेगमेंट में धूम मचा रही डस्टर के इस लिमिटेड एडिशन को ‘डस्टर एक्सप्लोरÓ नाम से लांच किया गया है। डस्टर के इस वेरिएंट को केवल विजुअल अपील बढ़ाकर प्रस्तुत किया गया है। मसलन इसकी क्रोम ग्रील पहले से ज्यादा गहरे रंग की है, वहीं इसमें स्मोक्ड हेडलैंप और बुल बार स्किड प्लेट्स के साथ लगाए गए हैं। बुल बार में फॉग लैंप की एक्स्ट्रा पेयर लगाई गई है। हूड के ऊपर और दरवाजों के नीचे लिमिटेड एडिशन स्पेर्ट्स डेकल लगाए गए हैं। अलॉय व्हील्स में ब्लैक शेड दिया गया है जो रूफ रेल्स और टेल गेट में स्ट्रीप के रूप में भी नजर आता है। रियर व्यू मिरर में भी ब्लैक शेड दिया गया है। कैबिन में ब्लेक और ऑरेंज कलर का कॉम्बिनेशन नजर आता है। इसके सीट फेब्रिक, डोर पैनल, डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लोर मेटस में ईको मोड, गियर शिफ्ट इंडिकेटर और क्रूज कंट्रोल के अलावा स्पीड लिमिटर जैसे फीचर नजर आते हैं। एसयूवी में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले की ही तरह 1.5 लीटर वाले डीसीआई इंजन के साथ आ रही है।