आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 सिंतबर 2019 है।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राज्य सिविल सेवा की आगामी परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने वाले प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जन जाति वर्ग के पात्र उम्मीदवारों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
उम्मीदवारों का चयन स्नातक स्तर पर प्राप्त अंकों की मेरिट सूची के आधार पर किया जायेगा।
यह प्रशिक्षण शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर में नि:शुल्क दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण 15सितंबर 2019 से प्रारंभ होकर अधिकतम 12 माह के लिये दिया जायेगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 सिंतबर 2019 है।
आवेदन पत्र शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय इंदौर, नवीन विधि महाविद्यालय के सामने देवी अहिल्या विश्व विद्यालय तक्षशिला परिसर इंदौर में जमा कराये जा सकते है।
शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर के प्राचार्य ने प्रशिक्षण हेतु प्रवेश की शर्तों के संबंध में बताया कि प्रशिक्षणार्थी द्वारा मध्यप्रदशे लोक सेवा आयोग की राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करना होगा तथा आवेदन के साथ घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा।