भारत सरकार ने कारो के ईधन पेट्रोल और डीजल से उत्सर्जित होने वाले जहरीले केमिकल और गैस जिनसे न सिर्फ मानव शरीर बल्कि संपूर्ण पर्यावरण के स्वास्थ्य और जीवन पर खतरनाक प्रभाव पडता है को रोकने के लिए भारत स्टेज BS 6 नॉर्म से युक्त तकनीक की कारो के उत्पादन को ही 1 अप्रैल 2020 से मान्य किया जाएगा का आदेश पारित किया है.
लेकिन देश की सबसे बड़ी और विश्वसनीय कार निर्माता कंपनी मारूति सुजूकी ने 1 साल पहले मतलब अप्रैल 2019 से ही BS 6 पर्यावरण नार्म से युक्त तकनीक के 8 मॉडल मारुति ऑल्टो, बलेनो, वैगन R, स्विफ्ट, डीजायर, आरटीगा और हाल ही में लांच हु ई XL6 और एस प्रेसो को सड़को पर दौड़ा दिया है! पिछले 6 महीनों में मारुति 2 लाख से ज्यादा BS 6 मॉडल के वाहन बेच चुकी है!
BS 6 रेंज के वाहन भारत मे स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. अब आप की बारी है तो इस त्योहारी सीज़न मे खरीदे मारूति की BS 6 रेज की कारे और भागीदार बने पोलूशन फ्री स्वच्छ और हरित भारत को बनाने में