पूरी दुनिया में भुखमरी में भारत अव्वल आया !
नेपाल,पाकिस्तान और बांग्लादेश हमसे अच्छा और पौष्टिक खाना खाते है
इंदौर, (री-डिस्कवर इंडिया न्यूज)। दुनिया के भुखमरी और कुपोषण सूचकांक (त्रद्यशड्ढद्गह्म् ॥ह्वठ्ठद्दद्गह्म् ढ्ढठ्ठस्रद्ग) के अनुसार भुखमरी और कुपोषण के मामले में भारत अपने पड़ोसी देशों- नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी पिछड़ा हुआ है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 117 देशों की बनाई गई रैंकिंग में जहां पाकिस्तान का नंबर 94 है, वहीं भारत इस इंडेक्स में 102वें नंबर पर है। इस वर्ष की भुखमरी और कुपोषण सूचकांक रिपोर्ट में पाकिस्तान 94वें स्थान पर है, बांग्लादेश 88वें और नेपाल को सूची में 73वां स्थान हासिल हुआ है। रिपोर्ट को तैयार करने वालों के अनुसार इसे वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भूख को मापने के लिए बनाया गया है।100 अंकों की परीक्षा में भारत को 30 अंक मिले है !?