शासकीय सेवकों की सेवा कार्य में मृत्यु होने पर
अनुकंपा नियुक्ति 30 नवम्बर तक हर हाल में सुनिश्चित करे- सरकार का आदेश
री-डिस्कवर इंडिया न्यूज भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग, द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समस्त सरकारी विभागों को निर्देश दिए हैं कि शासकीय सेवकों की सेवा कार्य में मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। साथ ही 30 नवंबर तक कोई भी प्रकरण अनुकंपा नियुक्ति का लंबित नहीं रहना चाहिए।