पूरा देश मंदी की मार से बेहाल है वहीं भाजपा और कांग्रेस को अरबों-खरबों का चंदा ज्यादा मिला!
इंदौर। राजनीति पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को सौंपी गई 2018-19 की ऑडिट रिपोर्ट में सभी राष्ट्रीय पार्टियों की इनकम में इजाफा हुआ है। 2018-19 में बीजेपी की कुल आय 2410 करोड़ रुपए हो गई है जो 2017-18 के 1027 करोड़ रुपए से 134% ज्यादा है। इसी तरह कांग्रेस की आय में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है। कांग्रेस को 2018-19 में 918 करोड़ रुपए की आय हुई है तो पिछले साल की तुलना में 361% ज्यादा है!