@री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
- इंदौर विकास प्राधिकरण के तथाकथित भू माफिया पिंटू छाबड़ा के सुपर कॉरिडोर पर लाए जाने वाले C-21 पेराडाईज व्यवसायिक प्रोजेक्ट पर “रेरा प्राधिकरण ने लगाई रोक!
- रेरा (भू सम्पदा विनियामक प्राधिकरण) भोपाल ने 19 सितंबर 2024 को भू माफिया पिंटू छाबड़ा के परिवार की सेंचुरी 21 ऑफिस स्पेस प्राइवेट लिमिटेड के सुपर कॉरिडोर पर लाए जाने वाले C-21 पेराडाईज व्यवसायिक प्रोजेक्ट को अनुमति देने से मना कर, आवेदन निरस्त कर दिया! ग्राहको और निवेशकों को निर्देशित किया है इस प्रोजेक्ट में कोई खरीददारी या बुकिंग न करे!
- सुपर कॉरिडोर पर लाए जाने वाले C-21 पेराडाईज व्यवसायिक प्रोजेक्ट के लिए आवंटित 58000 स्क्वेयर फीट प्लॉट पर 3 लाख स्क्वेयर फीट पर निर्माण के लिए रेरा से अनुमति मांगी गई थी!
- इंदौर के बेशकीमती सुपर कॉरिडोर पर इंदौर विकास प्राधिकरण की स्कीम 139 के अंतर्गत तकरीबन 58000 स्क्वेयर फीट (5400 स्क्वेयर मीटर) का भूखंड जनवरी 2022 में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से बोली लगाकर खरीदा था. सन 2022 में सरकार द्वारा इस भूखण्ड की शुरुआती बोली 17.80 करोड़ रुपये निर्धारित की थी.
- *इस भूखण्ड को पिंटू छाबड़ा के परिवार की कंपनी सेंचुरी 21 ऑफिस स्पेस प्राइवेट लिमिटेड तरफे डायरेक्टर करण और रिया छाबड़ा ने 2022 में व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए खरीदा था
- @प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर