@री डिसकवर इंडिया न्यू्ज
कांग्रेसी सोजतिया और विदेशी कंपनी प्रोजोन लिबर्टी इंटरनेशनल की 1200 करोड़ की प्रोजोन सोजतिया पाम टाउनशिप को फायदा पहुंचाने के लिए RE-2 रोड का एलाइनमेंट किस भ्रष्टाचारी नेता या अधिकारी के कहने पर बदला जा रहा है?
इंदौर मास्टर प्लान 2021 के मुताबिक प्रस्तावित RE 2 रिंग रोड मे कनाडिया रोड पर मानवता नगर टर्निंग पर चौराहा प्रस्तावित है, और प्रोजोन सोजतिया पाम टाउनशिप के अंदर से होता हुआ MR 10 स्थित द पार्क होटल के चौराहे से मिलना है।
RE 2 रोड के वास्तविक एलाइनमेंट में यदि भ्रष्ट और धूर्त तंत्र कोई बदलाव न करे तो बाइपास, कनाडिया रोड और भंडारी रिज़ॉर्ट के पास होने वाले भारी ट्रैफिक जाम से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाय। RE 2 रोड वास्तविकता मे पूर्वी क्षेत्र का दूसरा रिंग रोड है।
इंदौर शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलवाने और यातायात को सुगम बनाने के लिए सन 1975 के इंदौर के पहले मास्टर प्लान से लेकर 2021 के मास्टर प्लान में प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्र मे शहर के उत्तर और दक्षिण दिशा को जोड़ने वाले RE-2 रिंग रोड के एलाइनमेंट के साथ भ्रष्ट और धूर्त इंदौर के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा किसके कहने पर बिल्डरों को अरबों रुपये का फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है? यह गंभीर जांच का विषय है।
इंदौर शहर के बंगाली चौराहे से बाइपास स्थित भंडारी रिज़ॉर्ट के बीच, कनाडिया रोड पर स्थित 43.5 एकड़ (17.61 हैक्टेयर) जमीन पर फेस वाइज विकसित की जा रही प्रोजोन सोजतिया पाम टाउनशिप की जमीन से गुजरने वाले इन्दौर मास्टर प्लान 2021 मे प्रस्तावित बहुचर्चित रिंग रोड RE-2 रोड के वास्तविक एलाइनमेंट में बदलाव करते हुए कार्यालय सयुंक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जिला इंदौर ने –
दिनांक 14 जनवरी 2024 को प्रोजोन सोजतिया पाम टाउनशिप फेस B मे पत्र क्रमांक INDLP01122324988 के माध्यम से तकरीबन 7 एकड़ जमीन पर, दिनांक 22 जुलाई 2024 को प्रोजोन सोजतिया पाम टाउनशिप फेस D को पत्र क्रमांक INDLP011062432778 के माध्यम से तकरीबन 8 एकड़ में आवासीय मल्टि बनाने की और दिनांक 20 जुलाई 2024 को प्रोजोन सोजतिया पाम टाउनशिप फेस E को पत्र क्रमांक INDLP11062451780 के माध्यम से तकरीबन 2.5 एकड़ पर आवासीय मल्टि बनाने की अनुमति किसके कहने पर और किस आधार पर दे दी?
जबकि प्रोजोन सोजतिया पाम टाउनशिप की अब तक 3 बार 2007,2008,और 2012 मे टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के द्वारा दी गई टाउनशिप विकास अनुमति निरस्त हो चुकी है!
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर