@री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
शर्मनाक है यह!! क्या इंदौर शहर मे सड़कों के नाम ऐसे लोगों के नाम पर भी रखे जाएंगे?
4 थी क्लास पास, अक्खड़, अहंकारी, अभद्र भाषा और बोली बोलने वाला, फर्जी पाठ्यपुस्तकों का फर्जी लेखक, सरकार और कानून की अवहेलना का आदी, जिसके लिए कई बार जिला सरकार से नोटिस मिल चुके हैं! शिक्षा का लालची और असभ्य व्यापारी, मौकापरस्त, धूर्त धनाढ्य व्यवसायी के नाम से कैसे और किस आधार पर इंदौर नगर निगम ने माँ अहिल्या की इस पावन नगरी इंदौर की एक सड़क का नाम श्री पुरुषोत्तम जी अग्रवाल मार्ग रख दिया?
इंदौर शहर में सड़कों, चौराहों और मुख्य मार्गों के नाम किसी जीवित या दिवंगत व्यक्ति विशेष के नाम पर रखने के लिए कोई मापदंड इंदौर नगर निगम के पास है कि नहीं? या फिर किसी भी ऐरे गैरे के नाम पर शहर की सड़कों के नाम रख दिए जाएंगे?
इंदौर शहर के पूर्वी क्षेत्र के बाइपास पर बिचौली हपसी चौराहे के नजदीक इंदौर नगर निगम के सड़कों के संकेतक के दो बोर्ड लगे हुए हैं. उन बोर्डों में एक सड़क का नाम करण श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल जी मार्ग के नाम से लिखा हुआ है!
कौन है यह श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल? क्या व्यक्तित्व है यह महानुभाव?
ऐसा क्या कर दिया इन्होंने शहर, प्रदेश या देश के किसी भी भौगोलिक क्षेत्र में? सामाजिक या राजनैतिक क्षेत्र में? गरीबों, पीड़ितों, वंचितों, महिलाओ, लड़कियों या शहर की जनता के लिए? खेलकूद, साहित्य या रोजगार के क्षेत्र में? क्यों और किसलिए शहर या शहर के बाहर का व्यक्ति इस आदमी को याद रखे?
यह इंदौर नगर निगम के वो हुक्मरान बताए इस शहर को कि ऐसी क्या उपलब्धी या योगदान इस शहर के लिए इस आदमी ने किया है कि इसके नाम पर सड़क का नामकरण करना पड़ा ?
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर