@री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर 

ब्यूटीफुल, एलिगेंट तथा फुल ऑफ प्राइड, पंजाबी सराफ के गहनों से संवरी मॉर्डन ब्राइड।

जी हाँ खास वैवाहिक ज्वेलरी की इतनी खूबसूरत, दिलकश, अनूठी और आज के जमाने की दुल्हन के हिसाब से तैयार ज्वेलरी डिजाइन्स आपका मन मोह लेंगी। ऐसी डिज़ाइन जो दुल्हन को तो राजकुमारियों वाली फील देगी ही, हर देखने वाले के मन में भी हमेशा के लिए बस जाएगी।

पंजाबी सराफ की ज्वेलरी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट, इंडिया और बीआईएस द्वारा 100 प्रतिशत सर्टिफाइड हैं। इसके साथ ही 7 दशकों से भी अधिक से जारी पंजाबी सराफ की भरोसेमंद सेवाएं तो आपको मिलेंगी ही। पंजाबी सराफ भी चाहेंगे कि आपके जीवन का खास दिन हमेशा के लिए केवल आपकी ही नहीं बल्कि हर देखने वाले की आंखों में बस जाए।

अब तक 15 हज़ार से अधिक ब्राइड ने चुना है इन बेमिसाल डिजाइन्स को अपने सबसे स्पेशल दिन के लिए। अगर अपने खास दिन पर सबसे खास दिखने को आप हैं तैयार, तो भारत के सर्वोत्तम और बेहतरीन कारीगरों द्वारा बनाई इन डिजाइनों के लिए पंजाबी सराफ जरूर आइए एक बार। 

विवाह के सबसे अनमोल पल को संवारने धरती पर उतर आए हैं चांद तारे। पंजाबी सराफ की एक्सक्लुसिव ब्राइडल ज्वेलरी के इन सितारों को पहनकर दुल्हन जब मंडप में आएगी, तो परियों के देश की कहानियां आपको सच होती नजर आएंगी।

पंजाबी सराफ के अजय और सुमित आनंद कहते हैं – हमारे ग्राहकों के लिए जो पल खास है, उसे और खास बनाने का हम प्रयास करते हैं। आजकल ज्वेलरी के ट्रेंड तेजी से बदलते हैं और नई दुल्हनों को चाहिए होता है कुछ ऐसा जो उनकी मॉर्डन लाइफ स्टाइल के साथ मैच करे और उनकी खूबसूरती को भी कॉम्प्लिमेंट करे। इसलिए हमने देश के सर्वोत्तम कारीगरों के साथ मिलकर ऐसी डिजाइन्स तैयार की हैं जो आज की जेनरेशन की ब्राइड के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ये डिज़ाइन दिखने में तो मनमोहक हैं ही, इन्हें आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों प्रकार की ड्रेसेस के साथ आसानी से पहन सकती हैं। मेहंदी, हल्दी से लेकर फेरों तक, विवाह की हर रस्म के लिए खासतौर तौर पर आपको हमारे पास बेहतरीन डिजाइन्स मिलेंगी।

@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *