@री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर
सावधान!! दैनिक भास्कर में प्रकाशित विज्ञापन में इंदौर की प्रॉपर्टी ब्रोकर कंपनी माइक्रो मिट्टी की सच्चाई क्या है?
दैनिक भास्कर मे प्रकाशित आज शनिवार दिनांक 7 दिसंबर और शुक्रवार 6 दिसंबर के फुल पेज विज्ञापन में माइक्रो मिट्टी रियल एस्टेट MICRO MITTI REAL ESTATE कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी की कानूनी वैधता, अनुभव, और डायरेक्टरो के बारे में संपूर्ण जांच पड़ताल कर ले। कहीं आप धोखे का शिकार न हो जाय?
ये है माइक्रो मिट्टी MICRO MITTI के कर्ता धर्ता – मनोज धनोतिया, सचिन धनोतिया, वैभव राय, विशाल राय, रजनीश गुप्ता, निखिल जैन, निकेत जैन, कमल गुप्ता, रजत गुप्ता, अमित पोरवाल और अतुल कुमार गुप्ता।
क्योंकि……………..
देश के रियल एस्टेट बाजार में तेजी से बढ़ती प्लॉट, मकान और दुकान की कीमतों ने पिछले कई सालों से एक आम निवेशक से लेकर धन्नासेठों तक को प्रापर्टी व्यवसाय में निवेश से होने वाला बेताहाशा लाभ सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है! लेकिन दूसरे निवेश व्यवसाय की तरह रियल एस्टेट व्यवसाय में भी कतिपय धोखेबाज दलालो और अवैध कालोनी काटने वालों के अलावा धोखेबाज बिल्डरों ने, प्रॉपर्टी मे निवेश से दुगने और तिगुनी कमाई का लालच देकर हज़ारों निवेशकों को ठगा है!
अभी तक प्रॉपर्टी मे निवेश का यह धंधा अवैध डायरियों मे जमा के नाम से निवेशको को तगड़ा मुनाफा दिलाने के नाम से निवेश करवा कर ठगा जाता था?
अब इसी कड़ी में इंदौर की ओल्ड पलासिया स्थित एक प्रॉपर्टी ब्रोकर कंपनी माइक्रो मिट्टी रियल एस्टेट एजेंट कंपनी देश के सबसे बड़े व्यवसायिक राष्ट्रीय अखबार “दैनिक भास्कर” के शुक्रवार दिनांक 6 दिसंबर, और शनिवार दिनांक 7 दिसंबर 2024 के फ्रंट पेज मे फुल पेज विज्ञापन देकर निवेशकों को व्हाइट मनी से निवेश करने के लिए, बिना भारत सरकार की निवेश नियामक एजेंसी सेबी (SEBI) से रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट Real Estate Investment Trust, REIT अधिनियम 2014 के तहत रजिस्टर्ड करवाए, गैर कानूनी तरीके से आकर्षित करने का अभियान चला रही है?
माइक्रो मिट्टी रियल एस्टेट MICRO MITTI REAL ESTATE एजेंट कंपनी को मध्यप्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटर अथॉरिटी (रेरा) RERA जो मध्यप्रदेश सरकार के कानून के तहत प्रदेश में रियल एस्टेट व्यवसाय की नियामक संस्था है ने कैसे और किस आधार पर प्रॉपर्टी ब्रोकर कंपनी के रुप में रजिस्ट्रेशन दे दिया यह गंभीर जाँच का विषय है?
माइक्रो मिट्टी रियल एस्टेट MICRO MITTI REAL ESTATE एजेंट कंपनी ने दिनांक इसी साल 31 जनवरी 2024 को रेरा भोपाल में कंपनी को प्रॉपर्टी ब्रोकर एजेंट के रूप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन दिया, लेकिन कंपनी के कर्ता धर्ताओ ने भू सम्पदा (विनिमय और विकास) अधिनियम की धारा 2016 और 2017 के तहत कंपनी के सभी डायरेक्टरो के फोटो प्रस्तुत नही किए और न ही कंपनी के क्रॉस चेक और बैंक पास बुक प्रस्तुत की!? और न ही कंपनी और उसके डायरेक्टरो की पिछले 3 सालो की इंकम टैक्स रिटर्न प्रस्तुत की?
रेरा भोपाल RERA द्वारा उपरोक्त आवश्यक दस्तावेजों को प्रस्तुत करने के लिए कई बार पत्र लिखकर सूचना दी लेकिन न तो माइक्रो मिट्टी कंपनी के किसी डायरेक्टर या पदाधिकारी ने रेरा भोपाल के किसी पत्र का उत्तर दिया!
रेरा भोपाल ने माइक्रो मिट्टी कंपनी को आखिरी बार मौका देते हुए दिनांक 3 अप्रैल को दोपहर 11 बजे रेरा के भोपाल ऑफिस में कंपनी के डायरेक्टरो या अधिकृत व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए सूचित किया! लेकिन कोई भी डायरेक्टर या अधिकृत व्यक्ति उपस्थित नहीं हुआ!?
फिर रेरा भोपाल ने उसी दिन मतलब दिनांक 3 अप्रैल 2024 को कैसे और किस आधार पर रेरा रजिस्ट्रेशन नंबर A-IND-24-1715 आवंटित कर दिया?
यह मध्यप्रदेश सरकार के लिए गंभीर जांच का विषय है कि कैसे मात्र मात्र 7 महीने पहले बनी एक कंपनी जिसके पास रियल एस्टेट व्यवसाय का कोई अनुभव नहीं है! जो रियल एस्टेट व्यवसाय में सिर्फ निवेश को आकर्षित करने के लिए बनी है, जिसके पास कोई खुद का रियल एस्टेट प्रोजेक्ट भी नहीं है? को कैसे और किस आधार पर प्रॉपर्टी ब्रोकर एजेंट कंपनी का रेरा रजिस्ट्रेशन दे दिया!?
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ इंदौर Rediscoverindianews.com