@री डिसकवर इंडिया न्यूज़ ‍इंदौर (rediscover india news)
कलेक्टर इंदौर!! आपके होते हुए यह सब कैसे हो गया! और कैसे हो रहा है!?
  • खजराना के लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी और उसके परिवार ने सरकारी जमीन पर प्लॉटों की रजिस्ट्री कर! कालोनी की जमीन दो अन्य लोगों को बेच दी!? और आपका राजस्व विभाग हाई कोर्ट – हाई कोर्ट (high court indore)खेलता रहा और हारता रहा!?
  • और अब थाना कनाडिया नही कर रहा अपराधियों के ख़िलाफ़ एफ आई आर!?
  • और अभी बिल्डर शरद डोसी(builader sharad doshi ) कनाडिया रोड पर वैभव नगर एक्सटेंशन से लगी जिस लक्ष्मीनारायण मंदिर की 2.891 हेक्टेयर जमीन पर हिल्स पार्क के नाम से कालोनी काट रहे हैं! उस जमीन पर 97-98 में कतिपय भू माफियाओं को आम मुख्तियार बनाकर मंदिर के पुजारी पंडित श्याम सुंदर त्रिवेदी और उसके परिवार द्वारा लक्ष्मीनारायण नगर नाम की अवैध कालोनी काटकर कई भोले भाले लोगों को प्लॉट की रजिस्ट्री की जा चुकी है! लेकिन प्लॉट आज तक नहीं मिले!?
  • 97- 98 में पंडित श्याम सुंदर त्रिवेदी खजराना और उसके परिवार ने सरकारी जमीन पर पहले अवैध लक्ष्मीनारायण नगर कालोनी के नाम लोगों को प्लॉट बेचकर लाखों रुपये हड़पे!? फिर 2003 मे सरकारी जमीन को अपराधिक रोचक ग्रह निर्माण सहकारी संस्था को पंजीकृत रजिस्ट्री से बेचा! और सन 2005 में मंजू खंडेलवाल 9/2 एम जी रोड को बेचा!? पंडित श्याम सुंदर त्रिवेदी ने दो बार इस सरकारी जमीन को बेच दिया, बिना अपने नाम पर नामांतरण कराए!?* उपरोक्त दोनों लोगों ने कैसे इस विवादास्पद सरकारी जमीन को खरीदा यह भी जांच का विषय है!?
  • तकरीबन 100 लोगो से प्लॉट के नाम पर लाखों रुपए पंडित श्याम सुंदर त्रिवेदी और उसके परिवार द्वारा धोखाधड़ी से प्राप्त कर लिए जिसकी शिकायत थाना कनाडिया पर प्लॉट मालिकों के द्वारा की गई है! लेकिन आज दिनांक तक थाना कनाडिया ने कोई एफ आई आर दर्ज नहीं की है!?
सन 97-98 में खजराना पटवारी द्वारा लक्ष्मीनारायण मंदिर तरफ़े व्यवस्थापक कलेक्टर इंदौर की खसरा नंबर 1405 और 1407 की 2.891 हेक्टेयर भूमि पर पंडित श्याम सुंदर त्रिवेदी द्वारा अवैध कालोनी काटने, अवैध रूप से से ड्रेनेज लाइन और बिजली के खंबे गाड़ने की शिकायत अपर तहसीलदार इंदौर को की गई!
सन 2000 में अपर तहसीलदार द्वारा अवैध निर्माण मुक्त कराकर वापस जमीन का कब्जा लक्ष्मीनारायण मंदिर व्यवस्थापक कलेक्टर इंदौर बरकरार रखने के आदेश पारित किए! उपरोक्त प्रकरण में लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी ने अपने कथन मे स्वीकार किया है कि उपरोक्त 2.891 हेक्टेयर भूमि लक्ष्मीनारायण मंदिर की जमीन है! जो सन 1950 से इंदौर कलेक्टर कार्यालय(indore collector) के राजस्व खसरा रिकार्ड में 2.891 हेक्टेयर क्रषी भूमि सरकारी भूमि के अंतर्गत लक्ष्मीनारायण मंदिर के नाम से दर्ज चली आ रही थी!
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More News