@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
बिक गया कोलंबिया कान्वेंट (CBSE) स्कूल!?

इंदौर का मानवता नगर, कनाडिया रोड, बिचौली हपसी स्थित! सी बी एस ई मान्यता प्राप्त कोलंबिया कान्वेंट स्कूल का 2023 – 24 आखिरी शैक्षणिक सत्र है! तकरीबन 30 साल पुराने के. जी कक्षा से 12 वीं तक के इस सी बी एस ई मान्यता प्राप्त स्कूल को बंद किया जा रहा है!
मिली जानकारी के अनुसार इसकी बेशकीमती तकरीबन 40 हजार स्क्वेयर फीट जमीन को किसी बिल्डर को बेच दिया गया है! कोलंबिया एजुकेशन सोसाइटी के तहत इस स्कूल को स्वर्गीय वीरेंद्र त्यागी की पत्नी और पुत्र अंकुर त्यागी द्वारा संचालित किया जा रहा था
स्कूल मे पढ़ने वाले समस्त छात्रों को अगले साल 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन लेने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा सूचना दे दी गई है!
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यूज़ इंदौर