@री डिसकवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर

दैनिक भास्कर का अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव बना प्यार, शादी और अय्याशी की जोड़ियां बनाने का व्‍यवसायिक अड्डा!?

दिनांक 22 सितंबर 2024, दिन इतवार, दैनिक भास्कर इंदौर से प्रकाशित होने वाला सिटी भास्कर इंदौर के फ्रंट पेज पर अभिव्यक्ति गरबा के महिमामंडन के लिए 5 कॉलम का एक आर्टिकल प्रकाशित किया गया!

इस आर्टिकल में यह बताया गया कि अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव में भाग लेने वाले कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें यहां अपना जीवन साथी मिला! कोई साथ मे गरबा सीखते हुए एक दूसरे से प्यार करने लगा! तो किसी ने यहाँ हुई मुलाकात के बाद अपनी दोस्ती और प्यार को शादी के मुकाम तक पहुंचाया! 5 जोड़ियां के उदाहरण सहित यह आर्टिकल छापा गया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव में उनकी पहली बार मुलाकात हुई, फिर दोस्ती, फिर प्यार और फिर शादी के बंधन में बंध गए!

आर्टिकल में बतायी गयी पांचो जोड़ियों की जातियां अलग अलग थी! और इन शादियों को आप लव मेरीज कह सकते हैं!.

क्या बताना और कहना चाह रहा हैं दैनिक भास्कर अपने पाठकों को!? यह दैनिक भास्कर के पाठक स्वयं समझे.

दैनिक भास्कर ने उन जोड़ियों को तो उदाहरण के तौर पर बता दिया, जो शादी के बंधन में बंध गए! लेकिन जिनके अवैध संबंध बन गए? जो अय्याशी में तब्दील हो गए? और जो ऐसे प्यार में डूबे कि सब कुछ लुटा दिया पर मंजिल पर नहीं पहुंचे? इसके बारे में भी पता कर पाठकों को बता देता तो अभिव्यक्ति गरबा आयोजन का उद्देश्य पता चल जाता की यह मुख्यतः यह माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों की उपासना का धार्मिक आयोजन है? या अवैध रास लीला को या तो वैध करने का? या फिर अवैध रूप से रासलीला का रस लेने का व्‍यवसायिक आयोजन?

जो हिन्दू धर्म के पवित्र नवरात्रि के 9 दिन शक्ति स्वरुपा माँ दुर्गा की आराधना के नाम से सरकार को 18 फीसदी GST के रूप में हिस्सा देकर कानूनन किया जा रहा है!?

3 अक्टूबर से देश भर में शक्ति और साहस की देवी माँ दुर्गा की 9 दिन उपासना का पर्व नवरात्रि शुरू होने जा रहा है।

हर साल की तरह इस साल भी तथाकथित व्‍यवसायिक अखबार दैनिक भास्कर का संपूर्ण रूप से व्‍यवसायिक अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव 2024 का 5 दिवसीय आयोजन इंदौर, भोपाल और जयपुर शहर में किया जा रहा है।

इंदौर में अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 2350+18%GST साधारण और 2500+18%GST प्रीमीयम के भाव से रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है! गरबा सिखाने की वर्कशॉप का आयोजन 5 सितंबर से 3 अक्तूबर तक चलेगी।

सुबह 8:30 से रात 10:30 तक चलेगी सुबह 8:30 तक नॉर्मल बैच और शाम 5:45 से रात्रि 10:30 बजे तक प्रीमियम लोगों के लिए बैच रहेगी जिसमें मेल और फीमेल दोनों साथ मे गरबो की प्रेक्टिस करेंगे!

हिंदू धर्म में नवरात्रि का मतलब है नौ रातें, और ये देवी की आराधना करने के लिए एक विशेष समय होता है. नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा की जाती है, जो शक्ति और साहस की देवी हैं. नवरात्रि में व्रत रखने से मन, तन, और आत्मा की शुद्धि होती है।

@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More News