@री डिसकवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
द्रष्टि IAS कोचिंग ने लाखो छात्रों को फीस के नाम पर लूटा?
दिल्ली के विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि IAS कोचिंग के कोर्सस की बम्पर डिस्काउंट लुधियाना सेल!
दृष्टि IAS ने 28 दिसंबर तक लाखों छात्रों को फीस के नाम पर लूटा है और 31 दिसंबर के बाद फिर लूटेंगे। फीस की यह लूट दृष्टि IAS कोचिंग की मात्र 4 दिन के लिए न्यू ईयर सेल के नाम पर 50% डिस्काउंट ऑनलाइन कोर्सेस में दिया जा रहा है का विज्ञापन सिद्ध करता है।
जबकि ऑनलाइन कोर्सेस की कीमत पहले से ही बहुत ज्यादा बढ़ा कर रखी गई थी और 50% डिस्काउंट के बाद भी बहुत ज्यादा है।
कोचिंग के पाठ्यक्रम भी अब ब्रांडेड कपड़ों और जूतों की जमात में शामिल हो गए हैं? छात्र ग्राहक हो गए और पाठ्यक्रम प्रोडक्ट? और ऊंट के मुह मे जीरा जितनी सरकारी नौकरी का अथाह सागर जैसा बाजार? जिस गाँव, कस्बे या शहर में नजर डालो, हर तरफ कोचिंग का ग्राहक छात्र बैठा हुआ है?
शिक्षा के बाजारी करण के इस दौर में जब काबिल गुरु और योग्य शिष्य बाजार में न के बराबर हो तो, शातिर और चालबाज शिक्षा के व्यवसायीयों ने आडियो वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन लेक्चर बेचने का नया धंधा निकाल लिया?
दिल्ली के मशहूर द्रष्टि IAS कोचिंग संस्थान ने एक कदम आगे बढ़कर लाखो भोले भाले छात्रों को ऑनलाइन कोर्स बेचने के लिए लुधियाना स्टाईल मे विभिन्न सरकारी प्रवेश परीक्षाओं की बम्पर डिस्काउंट सेल ही लगा दी!?
न्यू ईयर सेल 50 प्रतिशत डिस्काउंट, सिर्फ 28, 29, 30 और 31 दिसंबर तक के लिए!
क्या होती है लुधियाना सेल?
जानिए –
आपने अक्सर अखबारों में ऐसे विज्ञापन देखे होंगे जिसमें ग्राहको को लुभाने के लिए ब्रांडेड और महंगे कपड़ों और जूतों के नाम पर आधे या आधे से भी कम कीमत बेचने के लिए शहर के किसी बड़े होटल या हॉल में कुछ दिनो के लिए शातिर और स्मार्ट व्यवसायीयों द्वारा लगाई जाती है!
इस प्रकार की तथाकथित बम्पर डिस्काउंट सेल! सेल! सेल! में 50 प्रतिशत से लेकर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाता है!
इस तरह की बम्पर डिस्काउंट सेल में कंपनी के रिजेक्टड, दोयम दर्जे के या ऐसे उत्पाद बेचे जाते हैं, जिसका वास्तविक ग्राहक बाजार में उपलब्ध नहीं होता है! इन बम्पर सेल में बिकने वाले उत्पादों की न तो कोई ग्यारंटी या वारंटी होती है? और न ही उत्पाद के असली या नकली होने की कोई जवाबदारी! चूंकि इस तरह की बम्पर सेल मात्र दो – तीन दिनों के लिए लगाई जाती है, इसलिए इन बम्पर डिस्काउंट के नामों से बेचे जाने वाले उत्पादों को खरीदने के बाद कोई रिटर्न पॉलिसी नहीं होती है! इस तरह की बम्पर डिस्काउंट सेल ग्राहको को लुभाने के लिए होती है!
@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्ज