@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
उज्जैन रोड पर प्रॉपर्टी खरीदने या निवेश के लिए आपको SOS इंफ्रा बुल्स से बेहतर डील कोई नहीं दे सकता है!
जहां विकास है, वहां सम्पन्नता है, जहां सम्पन्नता है, वहां ईश्वर है, जहां ईश्वर है वहां शुभ लाभ और सौभाग्य है और जहां शुभ लाभ और सौभाग्य है वहा SOS इंफ्रा बुल्स है।
इंदौर – अपने परिवार के लिए घर बनाने के लिए प्लॉट खरीदना है या निवेश करना है! तो सबसे पहले दिमाग में यह प्रश्न आता है कि –
- इंदौर जैसे महानगर मे किस लोकेशन या क्षेत्र में प्लॉट खरीदा जाए?
- जिस क्षेत्र में या लोकेशन पर आप प्लॉट खरीद कर घर बनाना चाह रहे हैं, वह इंदौर शहर का ग्रामीण क्षेत्र है या शहरी क्षेत्र है?
- यदि है भी तो उस क्षेत्र का अगले कुछ सालो में भविष्य क्या है?
- शहर से कितनी दूर है?
- लोकल ट्रांसपोर्ट और पूरे शहर से कनेक्टिविटी के लिए क्या सरकारी साधन और संसाधन है?
- बुनियादी आवश्यकताओ मे स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा, आधुनिक और सुपर स्पेशियलिटी स्तर के बड़े अस्पताल, रोजगार और व्यवसाय के लिए क्षेत्र में क्या संभावनाए और सुविधाए है?
- आसपास मार्केट और बाजार है कि नहीं?
- और अब सबसे महत्वपूर्ण बात कि आज जिस कीमत पर प्लॉट या प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं या निवेश कर रहे हैं, उसकी कीमत और डिमांड साल दर साल बढ़ेगी की घटेगी या स्थिर रहेगी? जिससे आपको विश्वास हो कि आपका किया गया निवेश आपको आशातीत लाभ पहुंचाएगा!
आपके इन सभी सवालो, संशय और समाधानों के उत्तर के लिए आपको चाहिए उस क्षेत्र और लोकेशन मे कार्यरत, अनुभवी, पारदर्शी, ईमानदार और मध्यप्रदेश सरकार से रियल एस्टेट व्यवसाय के लिए “रेरा” से प्रमाणित और मान्यता प्राप्त रियल एस्टेट कंपनी! जिसके पास उस क्षेत्र या लोकेशन की संपूर्ण जानकारी और ढेरों विकल्प आपकी निवेश क्षमता के आधार पर उपलब्ध हो!
तो SOS इंफ्रा बुल्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ही मध्यप्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त वह रियल एस्टेट कंपनी है, जो आपको उज्जैन रोड पर ट्यूलिप पार्क में मात्र 21.21 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से शुरू कर, 600, 850 और 1000 स्क्वेयर फीट साईज के प्लॉट उपलब्ध करवा रही है!
मात्र 51,000 से आप बुकिंग करवा सकते हैं! और साइट भी विजिट कर देख सकते हैं!
आधुनिक, सर्व सुविधायुक्त, हाई क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर के अलावा रोजगार के अपार आधुनिक संभावनो और इंदौर के सभी क्षेत्रों से सबसे ज्यादा तेज और वर्ल्ड क्लास शहरो के इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के साथ इंदौर में सिर्फ उज्जैन रोड ही विकसित हो रहा है!
- 6 लेन इंदौर उज्जैन हाइवे रोड।
- 5 से 6 यूनिवर्सिटी, अरविंदो मेडिकल कालेज, और हॉस्पिटल, मोहक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मेट्रो स्टेशन, सुपर कॉरिडोर मे IT हब,, फाइव स्टार होटल, रियल एस्टेट हब, इंडस्ट्रियल पार्क, के अलावा कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मार्केट और माल।
- उज्जैन रोड और आसपास के क्षेत्रों में तेजी से विकसित हो चुके हैं और विकसित हो रहे हैं!
तो इस अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर और कभी भी आधुनिक इंदौर, उज्जैन रोड पर प्रॉपर्टी, प्लॉट खरीदने और रियल एस्टेट मे ईमानदार, पारदर्शी और प्रमाणित प्रॉपर्टी निवेश के लिए इंदौर की सर्वश्रेष्ठ रियल एस्टेट कंपनी SOS इंफ्रा बुल्स के साथ निवेश करे।
ऑफिस का पता –
SOS Infrabulls International Pvt.Ltd
405 Shagun Tower
A.B Road Vijaynagar, Indore
Mobile number :6262900000, 9981322027,