@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
ज्वेलर्स मदनलाल छगनलाल (JMC)!! 76 सालो से ग्राहको के अटूट और अनवरत विश्वास की 76 वी वर्षगांठ पर ग्राहकों के लिए खास तोहफा।
सोने और हीरे की कीमत उसकी शुद्धता और पारदर्शिता पर निर्भर करती है! इन कीमती और अमूल्य धातुओं की शुद्धता और पारदर्शिता को सुनिश्चत करती है ज्वेलर्स की साख! और ज्वेलर्स की साख को सुनिश्चत करता है, दशकों और पीढ़ियों का अटूट और अनवरत विश्वास!
इंदौर का ज्वेलर्स मदनलाल छगनलाल है, दशकों और पीढ़ियों से वो साख और नाम!
विश्वास की इसी पूंजी और मूलमंत्र को 76 साल से अनवरत और अटूट रखते हुए, ज्वेलर्स मदनलाल छगनलाल ने ग्राहको के अटूट विश्वास की खरी पूंजी और खरे सोने की चमक के साथ इंदौर के बड़ा सराफा से शुरूआत करते हुए, आज इंदौर की शान एम.जी रोड, ट्रेजर आइलेंड के सामने स्थित नव्य, भव्य, दिव्य, राजसी और विशाल ज्वेलरी शो रूम में अपनी 76 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे इस अक्षय तृतीया पर दिनांक 18 अप्रैल से 4 मई तक ग्राहको को गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी के मैकिंग चार्जेस पर 76 फीसदी तक का डिस्काउंट की सौगात उपहार के तौर पर दे रहे है।
ज्वेलर्स मदनलाल छगनलाल के बड़ा सराफा एवं एम.जी रोड स्थित विशाल ज्वेलरी शो रूम में आपके लिए हैं –
- शादियों के इस पवित्र और मंगलकारी तिथियों मे अखंड सोभाग्यवती दुल्हन और भावी वर के लिए ज्वेलरी और आभूषणों की अनुपम और बेजोड़ डिजाइनो की विस्तृत श्रंखला।
- एक्सपर्ट और अनुभवी सेल्स टीम का खरीदारी मे सहयोग!
- IGI और SGL से प्रमाणित डायमंड और डायमंड ज्वेलरी!
- HUID हॉलमार्क प्रमाणित गोल्ड ज्वेलरी!
- थीम-बेस्ड ब्राइडल ज्वेलरी का विशेष संग्रह!
- DIVINE SOLITAIRE सहित बेहतरीन प्रीमियम ब्रांड्स
- चेन गैलरी | रिंग्स और टॉप्स | सिल्वर ज़ोन | नेकलेस व बैंगल्स | पुरुषों के आभूषण!
- परिवार के साथ बैठने की व्यवस्था!
- आधुनिक सजावट के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं!
- आरामदायक और सुरक्षित पार्किंग व्यवस्था!
गोल्ड रेट सुरक्षा कवच के साथ अब ज्वेलरी खरीदें पूरी निश्चिंतता के साथ – सिर्फ 20% अग्रिम भुगतान पर अपनी पसंदीदा ज्वेलरी बुक करें, और जब भी लें तो पाएं या तो बुकिंग रेट या मौजूदा रेट इसमे से जो भी कम हो, उस पर आभूषण प्राप्त करे।
तो फिर देर किस बात की? आप नहीं अनुभव करना चाहेंगे!
ज्वेलर्स मदनलाल छगनलाल की 76 सालो से ग्राहको के अटूट विश्वास से विस्तारित और गौरान्वित, भव्य, दिव्य, राजसी और विशाल ज्वेलरी शो रूम में अक्षय तृतीया के अद्भुत, आलौकिक और खास दिनो मे शानदार खरीदी को!
आइए ज्वेलर्स मदनलाल छगनलाल पर आपका तहेदिल से स्वागत है।
ज्वेलर्स मदनलाल छगनलाल (JMC) शोरूम लोकेशन्स:
• बड़ा सराफा, इंदौर | फोन: 0731-2533373
• एम.जी. रोड (ट्रेजर आइलैंड के सामने) | फोन: 0731-2544472
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर