@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
किशन्स ग्रीन टाउनशिप!! निवेश, निवास और निर्माण के लिए “किशन्स ग्रीन” टाउनशिप से बेहतर और क्या हो सकता है!
यदि आप अपने बजट के अनुसार 600, 800 और 1000 स्क्वेयर फीट के प्लॉट एक सर्व सुविधा युक्त टाउनशिप मे प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए इंदौर उज्जैन 6 लेन रोड पर किशन्स ग्रीन टाउनशिप सबसे प्रीमियम लोकेशन पर, प्रीमियम सुविधाओं के साथ स्थित है।
मध्यप्रदेश सरकार के रेरा (RERA) से प्रमाणित और मान्यता प्राप्त किशन्स ग्रीन टाउनशिप इंदौर उज्जैन 6 लेन रोड पर दो प्रमुख यूनिवर्सिटी वैष्णव विद्ध्यपीठ और प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के बीच में स्थित है!
टाउनशिप से मात्र 5 से 10 मिनिट की दूरी पर अरविंदो हॉस्पिटल और मेडिकल कालेज! मोहक सुपर स्पेशलिटि हॉस्पिटल, 10 मिनिट की दूरी पर मेट्रो! टाउनशिप को प्रीमियम लोकेशन पर होने को दर्शाती है।
भव्य प्रवेश द्वार, 40 फीट चौड़ी एंट्रेंस रोड, के साथ टाउनशिप के अंदर 23 गार्डन, बास्केट बाल कोर्ट, क्रिकेट टर्फ, योगा मेडिटेशन सेंटर, ओपन जिम, मंदिर के अलावा अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिसिटी जैसी सुविधाए टाउनशिप को प्रीमियम लाइफ स्टाईल लिविंग वाली टाउनशिप का स्टैटस प्रदान करती है!
स्पेशल ऑफर: दिनांक 7-8-9 मार्च, शुक्रवार, शनिवार और रविवार पर आइए किशन्स ग्रीन टाउनशिप मे और बुकिंग पर पाए रजिस्ट्री, मेंटनेंस और MPEB चार्जेस फ्री का लाभ!
इसके अलावा प्रत्येक प्लॉट की बुकिंग पर आधे तोले का सोने का 5 ग्राम का सिक्का उपहार!
सभी बैंकों से लोन सुविधा उपलब्ध है,
अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए संपर्क करे
सिद्धम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड
204 प्रिंसेस बिजनेस स्काय लाइन
ऑर्बिट मॉल के सामने, रघुनाथ पेट्रोल पंप के पास
ए. बी रोड इंदौर
मोबाइल नंबर: 90396-12348, 78980-12342
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर