@री डिसकवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर

ओमेक्स टाउनशिप सिर्फ़ टाउनशिप नहीं!!  एक विकसित शहर जहां लाइफ स्टाइल के सभी उच्चतम मानकों के साथ जिंदगी का आनंद उठाए!

कुछ बीघा या कुछ एकड़ में नहीं! सेकड़ो एकड़ और कई किलोमीटर की लंबाई को समेटे हुए किसी शहर में आधुनिक टाउनशिप को शहर के अंदर एक शानदार, व्यस्थित शहर कहना ज्यादा उचित होगा! यह स्टैटस है ओमेक्स टाउनशिप का। 

  • सम्पूर्ण लीगल
  • उच्च गुणवत्ता
  • विश्वास व  पारदर्शिता
  • आधुनिक लाइफस्टाइल
  • रियल एस्टेट के सभी विकल्प
  • समय पर डिलेवरी व  निश्चित निवेश लाभ

प्राइम लोकेशन में सुरक्षित और एकीकृत टाउनशिप जैसी विशिष्ट विशेषताओ के साथ ओमेक्स टाउनशिप परियोजनाए रियल एस्टेट के विकास में बेंचमार्क स्थापित कर आज रियल एस्टेट विकास में एक मिसाल की तरह हैं।

इंदौर के बाइपास स्थित ओमेक्स टाउनशिप मे आपको रियल एस्टेट के सभी विकल्प जैसे रेसिडेंशियल प्लॉट, फ्लैट, ग्रुप हॉउसिंग के अलावा लक्जरी विला और अपार्टमेंट्स, पेंट हॉउस, क्लब हॉउस आदि उपलब्ध है एक ही टाउनशिप मे। 

चूंकि सेकड़ो एकड़ और कई किलोमीटर में फैली आगरा बॉम्बे बाइपास हाइवे पर स्थित ओमेक्स टाउनशिप अपने आप में एक पूरा शहर है, इसलिये यहां आपको हाई स्ट्रीट कमर्शियल, माल, ऑफिस के लिए स्पेस, कोर्पोरेट बिजनेस टावर, रिटेल स्पेस, सब कुछ उपलब्ध है।

देश के 8 राज्यों और 29 शहरों में पिछले 36 सालो से न सिर्फ लाखो लोगों के आवास से संबंधित सभी सपनों को हकीकत में तब्दील किया है, बल्कि ओमेक्स टाउनशिप मे रहवासियों को ऐसी सुविधाए, इन्फ्रास्ट्रक्चर और माहौल उपलब्ध कराया है जिससे लोगों की जीवन शैली में भी आधुनिक परिवर्तन आया है।

ओमेक्स रियल एस्टेट मे लगातार नए मानक स्थापित कर शहरों के विकास मे मिसाल कायम करता जा रहा  है। 

@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More News