@री डिसकवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर

43 एकड़ कृषि भूमि पर विकसित की जा रही है प्रोजोन सोजतिया पाम टाउनशिप का 60 फीसदी मुनाफा विदेशी कंपनी को?

क्या विदेश स्थित कोई कंपनी भारत की रियल एस्टेट कंपनी जिसके पास 43 एकड़ से ज्यादा क्रषी भूमि का स्वामित्व हो, में 60 फीसदी सिर्फ होल्डिंग खरीद कर, उसी कंपनी के माध्यम से जो बाकी 40 फीसदी कृषि भूमि भी बेच चुकी है! से टाउनशिप विकसित करवाने के लिए सभी आवश्यक सरकारी अनुमति और रजिस्ट्रेशन के आवेदन करवा कर अनुमति प्राप्त कर सकती है? और 12 हजार से 15 हजार रुपए स्क्वेयर फीट मे प्लॉट बेचकर मुनाफा कमा सकती है?

और वो भी बिना भारत सरकार, मध्यप्रदेश सरकार, नगर निगम, जिला कलेक्टर कार्यालय और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग को जानकारी दिए?
क्या देश के रियल एस्टेट व्यवसाय में विदेशी कंपनी के माध्यम से FDI (Foreign Direct Investment) के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया या विदेशी मुद्रा अधिनियम 1999 के तहत भारत सरकार को जानकारी देना आवश्यक नहीं है?

इंदौर शहर के कनाडिया रोड स्थित प्रोजोन सोजतिया पाम टाउनशिप जो राजस्व रिकार्ड में ग्राम खजराना तहसील और जिला इंदौर के अंतर्गत 43 एकड़ (17.61 हैक्टेयर) क्षेत्र मे सिंगापुर स्थित विदेशी कंपनी प्रोजोन लिबर्टी इंटरनेशनल लिमिटेड के सहयोग से विकसित की जा रही है!

प्रोजोन सोजतिया पाम टाउनशिप की ग्राम खजराना स्थित 17.61 हैक्टेयर कृषि भूमि के समस्त खसरे राजस्व रिकार्ड में इंदौर की एक रियल एस्टेट व्यवसाय की कंपनी ओमनी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड पता 184 श्री नगर मेन के नाम से सन 2007 से दर्ज है! जिसके वर्तमान में डायरेक्टर महेश खंडेलवाल, अंशुल सोजतिया और मोहम्मद अरशद है। 
ये तीनों ओमनी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में सिर्फ नाम के डायरेक्टर है!

वस्तुतः 31 मार्च 2015 को विदेश में स्थित सिंगापुर की कंपनी प्रोजोन लिबर्टी इंटरनेशनल लिमिटेड के पास ओमनी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की 60 प्रतिशत होल्डिंग, गगनदीप इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड मुंबई ने 15 प्रतिशत और 25 प्रतिशत वर्चुअल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के पास है! इसका सीधा मतलब यह है कि प्रोजोन सोजतिया पाम टाउनशिप की 43  एकड़ जमीन में विकसित हो रही टाउनशिप मे, 43 एकड़ के स्वामित्व वाली प्रमोटर और फाउंडर कंपनी ओमनी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और उसके डायरेक्टरो का 43 एकड़ की प्रोजोन सोजतिया पाम टाउनशिप के लाभ – हानि मे कोई सीधा हस्तक्षेप नहीं बनता है?

उपरोक्त रियल एस्टेट कंपनी ओमनी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने सन 2007 से 2017 तक के 10 वर्षो में कंपनी की कोई वार्षिक रिटर्न और कंपनी का वित्तीय लेखा जोखा (Balance sheet) रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी ग्वालियर में दाखिल नहीं करने की वजह से रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी ग्वालियर ने 9 जून 2017 को रियल एस्टेट कंपनी ओमनी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया!

जिस ओमनी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का रजिस्ट्रेशन ROC ग्वालियर ने निरस्त 9 जून 2017 को निरस्त कर दिया उसने कैसे 9 अगस्त 2017 को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग इंदौर कार्यालय को प्रोजोन सोजतिया पाम टाउनशिप मे आवासीय भूखण्ड विकसित करने के लिए आवेदन दिया? और दिनाँक 25 अप्रैल 2018 को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग इंदौर ने 17.61 हैक्टेयर में से 2.056 में प्लॉट के लिए अनुमति प्रदान कर दी? जबकि उस समय तक ओमनी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का कंपनी स्टैटस निरस्त था!

@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *