@री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर

रूद्राक्ष आँगन टाउनशिप!! निवेशकों और प्लॉट खरीदने वालो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है यह रेरा (RERA) अप्रूव्ड टाउनशिप!

इंदौर-उज्जैन रोड पर बजट प्रॉपर्टी पाने का सबसे शानदार मौका मात्र 11.99 लाख रुपए से प्लॉट से लेकर 20 लाख रुपये तक मे 675, 800, 900 और 1000 स्क्वेयर फीट के प्लॉट!

एसओएस इंफ्राबुल्स (SOS Infrabulls ) का 3 दिवसीय आवास मेला विजय नगर स्थित सजन प्रभा गार्डन में दैनिक भास्कर और एसओएस इंफ्राबुल्स द्वारा शुक्रवार से तीन दिवसीय 7, 8 व 9 मार्च तक आवास मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें इंदौर-उज्जैन रोड की प्राइम लोकेशन पर स्थित प्लॉटिंग प्रोजेक्ट की जानकारी दी जाएगी। मेले में 675, 800, 900 व 1000 स्क्वेयर फीट साइज के प्लॉट मौजूद हैं, जिनकी बुकिंग मात्र 51 हजार से की जा सकती है।

शहर की तेजी से उभरती इंदौर-उज्जैन रोड पर एसओएस इंफ्राबुल्स, रुद्राक्ष ग्रुप के साथ प्लॉटिंग प्रोजेक्ट लेकर आए हैं।

इस प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि यहां प्लॉट मात्र 11.99 लाख रुपए की रेंज से शुरू है। इस टाउनशिप में रहवासियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

यहां भव्य प्रवेश द्वार, लैंडस्केप गार्डन, 24×7 सिक्योरिटी, बास्केटबॉल कोर्ट, भव्य मंदिर और किड्स प्ले जोन जैसी फैसिलिटी मौजूद है। इसके साथ ही विजिटर्स के लिए फ्री साइट विजिट फैसिलिटी और लोन सुविधा भी यहां मौजूद है। तो यदि आप भी शहर की सबसे प्रीमियम लोकेशन इंदौर उज्जैन रोड पर निवेश करना चाहते हैं तो यह आवास मेला आपके लिए लाभकारी होगा।

@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *