@री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर

SMG GREENS : निवास और निवेश के लिए खण्डवा रोड इंदौर की सबसे प्रीमियम टाउनशिप क्यों हैं!

आप कितने महंगे घर या कितने बड़े प्लॉट में रहते हैं शायद ये इतनी महत्वपूर्ण बात न हो! पर आप शहर की किस लोकेशन या क्षेत्र में रहते हैं, यह सबसे महत्वपूर्ण बात है।  क्योंकि आपके निवास की लोकेशन से न सिर्फ आपकी एवं परिवार की सुरक्षा, स्वास्थ्य, समृद्धि और शांति वरन बच्चों के सर्वांगीण विकास से भी जुड़ा होता है। 

SMG ग्रुप की SMG ग्रीन्स टाउनशिप की लोकेशन!! टाउनशिप का डेवलपमेंट!! और टाउनशिप मे मौजूद आधुनिक और स्वास्थ्य प्रद लाइफ स्टाइल की बेहतरीन सुविधाए और इन्फ्रास्ट्रक्चर SMG ग्रीन्स टाउनशिप को बनाती है शहर और खण्डवा रोड की एकमात्र पॉश और प्रीमियम टाउनशिप!

इंदौर के 6 लेन खण्डवा रोड हाई वे से मात्र वॉकिंग डिस्टेंस की दूरी पर शहर के रियल एस्टेट टाउनशिप डेवलपर SMG ग्रुप की SMG ग्रीन्स टाउनशिप की शांत, सुरम्य लोकेशन, शानदार कनेक्टिविटी, शिक्षा और स्वास्थ्य की बेह्तरीन सुविधाओं की वजह से शहर के बेस्ट रहवासी क्षेत्र में टाउनशिप स्थित होने का दर्जा प्राप्त टाउनशिप है। 

मध्यप्रदेश सरकार के रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी यानी रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (RERA) से मान्यता प्राप्त SMG ग्रीन्स चौखी धानी, खंडवा रोड पर स्थित एक लक्ज़री हाउसिंग टाउनशिप है, जो आपको एक आधुनिक और स्वास्थ्यप्रद संपूर्ण लाइफस्टाइल की सुविधाओ के साथ एक सुखद और आनंददायक अनुभव प्रदान करती है। यह टाउनशिप उन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जो एक शानदार और सुविधाजनक जीवन के लिए आवश्यक हैं।

विशेषताएँ जो SMG ग्रीन्स टाउनशिप को प्रीमियम टाउनशिप बनाती है :

  • बेहतर लोकेशन: खंडवा रोड पर स्थित यह टाउनशिप खंडवा-इंदौर 6-लेन हाइवे से वॉकिंग डिस्टेंस पर है, जिससे यहाँ का कनेक्टिविटी शानदार है।
  • गेटेड टाउनशिप: सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखते हुए SMG Greens को गेटेड कम्युनिटी के रूप में विकसित किया गया है।
  • 5 थीम बेस्ड गार्डन: यह टाउनशिप प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है, जहाँ आपको किड्स गार्डन, नाइट गार्डन, टेम्पल गार्डन जैसी शानदार हरियाली मिलेगी।

इसके अलावा स्विमिंग पूल, जिम, बास्केटबॉल कोर्ट, झूले और आरामदायक बेंचेज, सुंदर मंदिर और गार्डन SMG ग्रीन्स को खण्डवा रोड की एकमात्र प्रीमियम टाउनशिप का गौरव प्रदान करती है। 

मात्र 20 लाख रुपये की कीमत से शुरू कर आप SMG ग्रीन्स प्रीमियम टाउनशिप में 700 से 1200 स्क्वेयर फीट का प्लॉट बेह्तरीन लोकेशन मे घर और निश्चिंत शानदार रिटर्न के निवेश के लिए बुक कर सकते हैं। 

बुकिंग, और अधिक जानकारी के लिए SMG ग्रीन्स की मार्केटिंग कंपनी – S C REALITY के इन मोबाइल नम्बरों से सम्पर्क कर सकते है – 95228 88878, 88277 10000, 95228 88802

@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *