@री डिस्कवर इंडिया न्यू्ज इंदौर
सुप्रीम कोर्ट!! वकील, हैसियत और काबिल चेहरो मे भी छुपा है सत्यमेव जयते!
देश की आदलतों मे अपराधियों का भी सत्यमेव जयते होता है।

समाज में अश्लीलता, विकृत सेक्स मानसिकता को व्यवसाय बनाने वाले ! देश की सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों पर अश्लील हमला करने वाले अपराधियों को जिले का कलेक्टर और शहर का पुलिस कमिश्नर अपनी विधिक शक्तियों और कानूनी प्रावधानों के अनुसार जेल भेज सकता है!
ऐसे अपराधी भी अपने धनबल और ऊँचे संबंधों की वजह से सुप्रीम कोर्ट से जमानत ले आते हैं! और खास बात यह है कि देश की सुप्रीम अदालत भी तत्काल सुनवाई का आवेदन स्वीकार कर लेती है! और गिरफ्तारी पर रोक लगा देती है! जमानत दे दी जाती हैं! यह भी इस देश में सत्यमेव जयते ही कहलाता है!
कई राज्यों में एफ आई आर! आरोपी फरार! सुप्रीम कोर्ट मे आवेदन देने के दो दिन बाद सुनवाई! जमानत के आदेश, पुलिस गिरफ्तारी पर रोक, आगे कोई एफ आई आर नहीं का आदेश! 12 दिन बाद आरोपियों और उनसे जुड़े लोगों की रोजी रोटी को देखते हुए शो वापस शुरू करने की इजाजत! और आरोपियों के लिए सुप्रीम कोर्ट से यह आदेश लाने वाले काबिल वकील चेहरा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डी वाई चन्द्रचूर्ण के पुत्र अभिनव चन्द्रचूर्ण है।
गंदी, अश्लील और विकृत मानसिकता वाले करोड़पती यू ट्यूबर रणवीर इलाहबादिया को जमानत देने, और एफ आई आर न करने के साथ शो वापस शुरू करने की इजाजत देने के आदेश देने मे सुप्रीम कोर्ट ने जो फुर्ती दिखाई है! उसका पूरा श्रेय सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डी, वाई चन्द्रचूर्ण के वकील पुत्र अभिनव चन्द्रचूर्ण की काबिल चेहरे पर जाता है। जिनका कई सालो बाद सुप्रीम कोर्ट में यह पहला केस था!
यू ट्यूबर रणवीर इलाहाबादीया ने एक विवादास्पद यू ट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट मे माता पिता के निजी संबंधो के बारे में बहुत अश्लील टिप्पणी की थी। उसकी इस अश्लील टिप्पणी से हिन्दुस्तान की सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों को शर्मशार कर दिया है! देश अभी भी शर्मिन्दगी और गुस्से से आग बबूला है।
10 फरवरी को असम, 11 फरवरी को महाराष्ट्र पुलिस, गंदी, अश्लील और विकृत मानसिकता वाले करोड़पती यू ट्यूबर रणवीर इलाहबादिया पर एफ आई आर करती है, राज्य व राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भी आरोपियों के खिलाफ संज्ञान ले चुके थे इसके अलावा और भी कई राज्यों की पुलिस, गंदी, अश्लील और विकृत मानसिकता वाले करोड़पती यू ट्यूबर रणवीर इलाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा और इन जैसे कुछ अन्य यू टूबरो के ख़िलाफ़ एफ आई आर करती है!
पुलिस इनको गिरफ्तार करने और इनके बयान दर्ज करने के लिए इनके घरों, ऑफिस और ठिकानों पर छापा मारती है!
इस बीच मुख्य आरोपी करोड़पती अश्लील यू ट्यूबर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डी वाई चन्द्र चूर्ण के वकील बेटे अभिनव चंद्र चूर्ण को अपना वकील नियुक्त करते हैं! सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच मे जमानत देने और एफ आई आर न करने पर रोक लगाने के लिए आवेदन दिया जाता है!
और 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट की एक डबल बेच द्वारा यू ट्यूबर को न सिर्फ जमानत दे दी जाती है वरन और कोई अन्य एफ आई आर न दर्ज करने के लिए पुलिस को आदेशित कर दिया जाता है! और मात्र 12 दिन बाद एक और आवेदन देकर वापस यू ट्यूब पर शो प्रसारित करने की इजाजत भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा दे दी जाती है! जबकि 18 फरवरी को शो प्रसारित न करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया था!
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्ज इंदौर