@री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर
सरकार से भीख मांगने वाली प्रदेश की जनता के मंत्री और विधायक के बेटो की शादियो के ठाठ बाट!

राज्य सरकार का केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल जनता को भिखारी कह रहा हैं! मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने एक सभा मे जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि – “अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकरी तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है।”
वही केन्द्र में केबिनेट मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की शादी जोधपुर के राजमहल उम्मेद भवन पैलेस मे लिबर्टी शूज कंपनी के मालिक की बेटी अमानत बंसल के साथ होगी! जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस आज सिर्फ देश ही नहीं पूरी दुनिया के सबसे आलीशान और महंगे फाइव स्टार होटल में शुमार है!
और दूसरी तरफ कटनी जैसे छोटे शहर के अरबपति विवादास्पद विधायक संजय पाठक के बेटे की शादी की तुलना हो रही है दुनिया के सबसे बड़े रईसो मे शुमार मुकेश अंबानी के बेटे की शादी से! बॉलीवुड के मीका सिंह, नीति मोहन, कैलाश खेर, और जुबिन नौटियाल जैसे प्रख्यात गायकों ने इस शादी में परफॉर्म किया। इस शादी में विधायक जी की अकूत दौलत की भव्यता और मेहमानों की दिव्यता की तुलना देश के सबसे बड़े उद्योगपति और दुनिया के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शुमार अंबानी के पुत्र की शादी से हो रही हैं! शादी के लिए बनाए गए अस्थायी सेट की कीमत ही करोड़ों रुपये थी! जिसका निर्माण उसी शख्स ने किया है जिसने अंबानी के पुत्र की शादी के सेट का निर्माण किया था!
@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर